बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन मारेगा बाजी? युवराज सिंह समेत तीन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

Neeraj
Australia v India - 4th Test: Day 5 - Source: Getty
Australia v India - 4th Test: Day 5 - Source: Getty

Border Gavaskar Trophy Winner Prediction: इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 4 की बजाए पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। भारतीय टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटाने में कामयाब रही है और इस बार मेन इन ब्लू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दौरे के शुरू होने से पहले ही फैंस के साथ-साथ दिग्गजों ने भी ट्रॉफी के विजेता को लेकर अपनी-अपनी भविष्वाणी करना शुरू कर दिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विजेता को लेकर युवराज सिंह, माइकल वॉन और गिलक्रिस्ट ने की भविष्वाणी

दरअसल, क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर युवराज सिंह, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्वाणी की। इस दौरान युवराज टीम इंडिया के पक्ष में दिखे, जबकि वॉन और गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लिया।

सिक्सर किंग का मानना है कि टीम इंडिया इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रलिया में हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में कंगारुओं को 3-2 से मात देगी। वहीं, माइकल वॉन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से शिकस्त देगी। गिलक्रिस्ट के मुताबिक, उनकी टीम सीरीज को 3-2 के अंतर से जीतेगी।

गौरतलब हो कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी और सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी चार मैच क्रमश: एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहेगी। इस सीरीज को जीतने वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपना स्थान काफी हद तक पक्का कर लेगी।

फैंस इस सीरीज में दो बड़ी टीमों के बीच होने वाले घमासान को लेकर काफी उत्साहित हैं। वर्तमान में टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now