पैट कमिंस ने शुरू की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी, ब्रेक के बाद दिखा जबरदस्त अंदाज

Australia v West Indies - Men
पैट कमिंस के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की चुनौती होगी

Pat Cummins returned from break and started bowling: 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का महासंग्राम शुरू होने वाला है। WTC 2025 फाइनल के दृष्टिकोण से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी से ही इस बड़े इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कुछ समय पहले क्रिकेट से ब्रेक का ऐलान किया था और उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला। ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसमें कमिंस मौजूद नहीं हैं। हालांकि, 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है।

पैट कमिंस ने की ब्रेक से वापसी

अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह नेट्स में पूरी मेहनत से गेंदबाजी करते नजर आए। नेट्स में लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए कमिंस ने खुद को आने वाले समर सीजन के लिए तैयार बताया। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कमिंस ने कैप्शन लिखा, 'एक बड़े समर सीजन के लिए तैयार हो रहा हूं। प्री-सीजन ब्रेक के बाद पहली बॉल, चलो चलें।'

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बयानबाजी जारी है। कमिंस ने भी ऋषभ पंत को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि हर टीम के अंदर एक या दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी होते हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श हैं। वैसे ही टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। इस सीरीज में वो काफी आक्रामक नजर आ सकते हैं। ऋषभ जैसे रिवर्स स्लैप खेलते हैं, यह एक अविश्वसनीय शॉट है। हालांकि, यह उनका स्वभाविक खेल है। उनका पिछली कुछ सीरीज में काफी आक्रामक रूप रहा है। हम उन्हें शांत रखने की कोशिश करेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मैच डे-नाईट होने वाला है, जो 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड में होगा। तीसरे मैच की बात करें तो यह 14-18 दिसंबर ब्रिस्बेन में खेला जाना है। वहीं चौथा मैच 26-30 दिसंबर के बीच मेलबर्न और पांचवां 3-7 जनवरी सिडनी में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now