Pat Cummins strong desire to win Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को नवंबर-दिसंबर के बीच भारत की मेजबानी करनी है और दोनों टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की बात कही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंबे समय से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। एक समय टीम इंडिया अपने घर पर ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराती थी लेकिन हालिया दो दौरों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती और अब उसकी नजर हैट्रिक पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014/15 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, तब पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन लाजवाब रहा है और पिछले साल टीम इंडिया को हराकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तथा वनडे वर्ल्ड पर पर कब्जा जमाया था। अब कमिंस की नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने को लेकर पैट कमिंस क्या कहा?
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए, पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की इच्छा जाहिर की और कहा कि मौजूदा कई खिलाड़ियों की भी ऐसी ही मंशा है। उन्होंने कहा,
"इस ट्रॉफी को मैंने पहले नहीं जीता है और ना ही हमारे ग्रुप के कुछ साथियों ने। हमने टेस्ट टीम के रूप में पिछले कुछ वर्षों में कुछ शानदार चीजें हासिल की हैं। आप घर पर हर सीरीज जीतने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि आपको कोशिश करने और ऊपर रहने की जरूरत है। इस गर्मी में हमारे सामने यही लक्ष्य है। भारत वास्तव में एक अच्छी टीम है। हमने उनके खिलाफ काफी खेला है और उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम मजबूत स्थिति में भी हैं।"
बता दें कि पैट कमिंस आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आए थे, जिसमें मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं, अब कमिंस ब्रेक पर हैं और टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी करेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी