India set to play day-night practice match to prepare for Adelaide Test: भारत को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। पिछले दो दौरे पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखाया है और सीरीज जीती लेकिन साल 2020 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत को शर्मसार होना पड़ा था। उस डे-नाइट मैच में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी और कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। हालांकि, इस बार भारत मजबूत तैयारी के साथ उतरने की योजना बना रहा है और इसी वजह से अब टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट से पहले एक डे-नाइट दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में ही निराश होना पड़ा था। एडिलेड में खेले गए उस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 और ऑस्ट्रेलिया ने 191 का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया के पास मौका था कि 53 रन की बढ़त का फायदा उठाकर एक मजबूत टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंगारू गेंदबाजों ने कहर बरपाया और भारत की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 21.2 ओवर में 36 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया खेलेगी डे-नाइट प्रैक्टिस मैच
हालांकि, इस बार भारतीय टीम मजबूत तैयारी के साथ उतरना चाहती है। इसी वजह से दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया पर्थ में 15 से 18 नवंबर के बीच एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी। इसके बाद, एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ कैनबरा में डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य तैयारी को मजबूत करना है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी