AUS vs IND : नवंबर महीने में शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 5 टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान

Australia v India: 4th Test: Day 5
भारत ने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में पटखनी दी है

भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की धमाकेदार टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी गर्मियों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में आने वाली आगामी गर्मियों में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि ‘ब्रिस्बेन की जगह पर्थ को पहले टेस्ट मैच की मेजबानी देने का कारण ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट के फैंस और भारतीय दर्शकों के फ्रेंडली ब्राडकॉस्ट टाइमजोन है।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22-26 नंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6-10 दिसंबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और यह 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। चौथे मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान के साथ वनडे और टी20 सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से खेली जाएगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को होगा। वनडे के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 का पूरा शेड्यूल

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे/नाइट)

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट द गाबा, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट एमसीजी, मेलबर्न

3-7 जनवरी: पांचवां टेस्ट एससीजी , सिडनी

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now