3 खिलाड़ी जो इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को दिला सकते हैं जीत

Neeraj
यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल (Pc: Getty Images)
यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल (Pc: Getty Images)

3 Players who can help Team India to Win Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ने लम्बे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन मेन इन ब्लू अगले कुछ महीनों में लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। इसमें भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल है, जो कि नवंबर से जनवरी 2025 के तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया टीम भारत की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है और उसके खिलाड़ी भी अपने हिसाब से खुद को तैयार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार भारत के हाथों अपनी सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुंह की खानी पड़ी है। इस बार भी टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों को जिक्र करेंगे, जो इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिता सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को दिला सकते हैं जीत

3. अक्षर पटेल

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार तीन ऑलराउंडर्स को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। पूरी उम्मीद है कि अक्षर पटेल को स्क्वाड में मौका मिलेगा, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है। अक्षर ने अब तक विदेशी सरजमीं पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें जितने भी मौका मिले हैं, उसमें उन्होंने प्रभावित किया है। 30 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने 14 मैचों में 646 रन बनाने के साथ 55 विकेट हासिल किए हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार जसप्रीत बुमराह की भी भूमिका काफी अहम रहेगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने BGT में अब तक खेले 7 मैचों की 14 पारियों में 21.25 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बुमराह इस बार भी अपना कमाल दिखाएंगे और भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाने में मदद करेंगे।

1. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया का सामना अब तक नहीं किया है। हालांकि, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। जायसवाल ने अब तक खेले 9 मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications