Kieron Pollard match winning fifty: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 का 12वां मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा, जिसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 187/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवर में 189/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीकेआर के कप्तान कीरोन पोलार्ड (19 गेंद पर 52* और 1/22) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोस्टन चेस ने सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी और जॉनसन चार्ल्स ने 40 रन जोड़े। चार्ल्स ने 14 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली। वहीं, फाफ के बल्ले से 26 गेंद पर 34 रन आए। बीच के ओवरों में रोस्टन चेस ने एक छोर से मोर्चा संभाला और आखिरी तक नाबाद रहते हुए 40 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के जड़ नाबाद 56 रन की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने 29 गेंद पर 33 रन बनाए, जबकि टिम साइफर्ट और मैथ्यू फोर्ड के बल्ले से 11-11 रन आए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन और वकार सलामखिल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
Kieron Pollard ने दिलाई धमाकेदार जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और सुनील नरेन 8 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शक्केरे पैरिस ने शानदार पारी खेली और 33 गेंद पर एक चौके व छह छक्के लगाकर 57 रन बनाए। हालांकि, जेसन रॉय संघर्ष करते नजर आए और उनके बल्ले से 15 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही निकले। निकोलस पूरन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 गेंद पर 17 रन बनाकर चलते बने। लग रहा था कि टीकेहार के हाथ से मैच निकल जाएगा लेकिन कीरोन पोलार्ड ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाकर अपनी टीम को दिला दी। उनकी पारी में सात छक्के शामिल रहे।