वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। किरोन पोलार्ड इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। फैन्स को इस तरह उनके रिटायरमेंट की उम्मीद नहीं थी। एक वीडियो मैसेज के जरिये पोलार्ड ने अपने निर्णय के बारे में खुलासा किया।
उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, 123 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने तीन शतक लगाए और एकदिवसीय मैचों में 55 विकेट झटके, जबकि टी20 में उन्होंने 75* का उच्चतम स्कोर और 25 विकेट पर 4 विकेट के गेंदबाजी आंकड़े हासिल किए।
उन्होंने दोनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व किया और 2012 आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने सितंबर 2019 में जेसन होल्डर से सीमित ओवर टीम की बागडोर संभाली। 2013 में उनके पास एक छोटा कार्यकाल भी था।
पोलार्ड ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि जब मैं 10 साल का था तो वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना रहा था। वनडे और टी20 में मुझे 15 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना का विचार किया है।
मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड को आईपीएल के इस सीजन के लिए रिटेन किया था। हालांकि वह उम्मीदों पर अब तक खरे नहीं उतरे हैं। बल्लेबाजी में पोलार्ड को संघर्ष करते देखा गया है। आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी खराब रहा है। मुंबई की टीम को अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आने वाले सभी मैच अहम रहेंगे।