वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है। पोलार्ड को टीम में कोचिंग सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जाएगा।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड इसलिए किरोन पोलार्ड को कोच बनाना चाहती है, क्योंकि वो वेस्टइंडीज के ग्राउंड्स के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं और इस बारे में टीम को बता सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर इंग्लैंड ले सकती है बड़ा फैसला - रिपोर्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। इंग्लैंड की टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम शायद टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है और उन्हें एक ऐसा शख्स चाहिए जिसे वेस्टइंडीज के लोकल कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता हो और टीम को इसके लिए किरोन पोलार्ड सबसे फिट दिखे। इंग्लैंड ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान माइकल हसी को इस रोल में नियुक्त किया था और उनका ये प्लान कामयाब रहा था और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को त्रिनिदाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस हार के लिए खराब बैटिंग को जिम्मेदार ठहराया। बटलर के मुताबिक ये सीरीज उनकी टीम के लिए अच्छी रही और अगर वो इसमें जीत हासिल करते तो और भी अच्छा होता। उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हम सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।