5 खिलाड़ी जो खेल चुके हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच, भारतीय प्लेयर रह गए पीछे

कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)
कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

5 players who have played more than 500 T20 matches: टी20 फॉर्मेट जब शुरू हुआ था, तब इसकी लोकप्रियता का अंदाजा किसी को नहीं था कि आगे चलकर ऐसा बोलबाला रहेगा। इस फॉर्मेट ने आज सभी जगह अपनी पकड़ जमा ली है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अलग-अलग देश में हो टी20 लीग हैं। हालांकि, जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब सीनियर खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन बाद में आईपीएल और बिग बैश लीग के माध्यम से अपना जलवा दिखाया। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ एक मैच खेला लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो 500 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है लेकन वह 500 के आंकड़े से अभी काफी दूर हैं। रोहित ने 448 मैच खेले हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बीते दिन अपने करियर का 500वां टी20 मैच खेला और वह इस क्लब में शामिल होने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।

5. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी20 फॉर्मेट का माहिर खिलाड़ी माना जाता है और वह अभी अलग-अलग लीग में खेलते नजर आते हैं। रसेल ने टी क्रिकेट में अभी तक 523 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8784 रन और 464 विकेट दर्ज हैं।

4. सुनील नरेन

इस लिस्ट में चौथा नाम वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील नरेन का है। नरेन भी सबसे छोटे फॉर्मेट के जबरदस्त गेंदबाज हैं और पिछले कुछ साल से उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है। नरेन के नाम 525 मैच में 568 विकेट और 4316 रन दर्ज हैं।

3. शोएब मलिक

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी खूब टी20 फॉर्मेट खेला है और अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। मलिक के नाम 542 मुकाबले दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 13360 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 182 विकेट झटके हैं।

2. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम टी20 फॉर्मेट के सफलतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। ब्रावो अभी भी इस फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं लेकिन अब बढ़ती उम्र का असर दिखने लगा है और इसी वजह से उन्होंने हाल ही में सीपीएल से संन्यास की घोषणा भी की थी। ब्रावो के नाम टी20 फॉर्मेट में 582 मैचों में 6970 रन और 631 विकेट दर्ज हैं।

1. कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में अभी तक 684 मैच खेले हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा नजर आने वाले खिलाड़ी हैं। पोलार्ड ने अपने टी20 करियर में 13277 रन बनाने के साथ ही 326 विकेट भी चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications