Guyana Amazon Warriors vs Barbados Royals CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 27वें मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 47 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुयाना की टीम ने 20 ओवर में 219/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारबाडोस की टीम पूरे ओवर खेलकर 172/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह गुयाना अमेजन वारियर्स के 8 मैच में 6 जीत से 12 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं बारबाडोस रॉयल्स 9 मैच में अपनी चौथी हार के बाद 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 5 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। आजम खान ने 17 गेंद पर 26 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 51 रन की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए होप को शिमरोन हेटमायर का साथ मिला और इन दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम करते हुए शतकीय साझेदारी की। हेटमायर ने 34 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं होप के बल्ले से 37 गेंद पर 71 रन आए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। रोमारियो शेफर्ड ने 23 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 12 रन का योगदान दिया। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
डेविड मिलर को नहीं मिला किसी का साथ
लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने शुरूआती चार ओवर के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। आठवें ओवर में क्विंटन डी कॉक भी आउट हो गए, जिनके बल्ले से 23 गेंद पर 35 रन की पारी आई। यहां से विकेटों का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। डेविड मिलर एक छोर से तूफानी पारी खेलते नजर आए लेकिन उनका साथ किसी ने नहीं दिया। मिलर ने 34 गेंद पर आठ चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 71 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से गुडाकेश मोती को सर्वाधिक तीन विकेट मिले।