KKR के धाकड़ खिलाड़ी ने रचा इतिहास, अपने देश के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Afghanistan v Uganda - ICC Men
अफगानिस्तानी बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के दौरान

Rahmanullah Gurbaz Enters in Top 10 ICC Batters odi ranking: बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें इस बार अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का तगड़ा धमाका देखने को मिला, जो कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। गुरबाज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पहले मैच में डक पर आउट होने के बाद, उन्होंने अगले दो मैचों में क्रमश: 105 रन और 89 रन की पारी खेली थी, जिसके बलबूते अफगान टीम प्रोटियाज के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही

Ad

रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में हुए शामिल

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गुरबाज ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। गुरबाज अब आठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उनके 692 अंक हैं। गुरबाज आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल होने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने हैं। अगर गुरबाज भविष्य में भी अपनी लय को बरकरार रखने में सफल होते हैं, तो उनके पास टॉप 5 में भी शामिल होने का मौका रहेगा।

गुरबाज से पहले अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ वनडे बैटिंग रैंकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज था। उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की थी। वहीं, गुरबाज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी टॉप 10 में एंट्री ले ली है। वह 684 अंकों के साथ रेटिंग के साथ नौवें पायदान पर काबिज हैं। हेड का बल्ला भी इन दिनों आग उगल रहा है और वह इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करने का मौका नहीं छोड़ रहे।

Ad

गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान को मिला फायदा

बाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की रैंकिंग में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्हें आठ स्थानों का फायदा मिला है। राशिद की रेटिंग 668 अंक है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 7 विकेट झटके थे। वहीं,उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। एडम ज़म्पा अब तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications