Rahmanullah Gurbaz Big Record With 7th Odi Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जड़ दिया। गुरबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 102 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रहमानुल्लाह गुरबाज का यह 7वां शतक है। उन्होंने 110 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के आए। हालांकि, अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद और आक्रामक बल्लेबाजी करने के चक्कर में वो नांद्रे बर्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने सामने वाले गेंदबाजों की नाक में दम कर दी।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक लगाने के साथ ही 2 बड़े मुकाम भी हासिल कर लिए। अफगानिस्तान की तरफ से वो अब वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले भी वो अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने हैं।
शारजाह में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और रियाज हसन ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की लाजवाब साझेदारी की। बाद में 29 रन निजी स्कोर पर एडेन मारक्रम ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, लेकिन गुरबाज क्रीज पर डटे रहे और सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। शतक लगाने के बाद गुरबाज का रिएक्शन देखने लायक था। जैसे ही उन्होंने शतक शतक जमाया, वैसे ही पूरी एनर्जी के साथ अपनी 7वां सेंचुरी को पूरी तरह से एन्जॉय किया।
रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया फॉर्म रहा है शानदार
रहमानुल्लाह गुरबाज का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। उनकी पिछली पांच पारियों में एक मैच को छोड़ दें, तो उनका उनका व्यक्तिगत स्कोर 0,51, 121, 48 रहा है। साउथ अफ्रीका से पहले आयरलैंड के खिलाफ भी गुरबाज ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में भी गुरबाज ने 8 चौके और 6 छक्के मारे थे। गुरबाज के सभी आंकड़े शारजाह में बने हैं। उनको इस मैदान में बल्लेबाजी करने में काफी मजा आ रहा है। रहमानुल्लाह गुरबाज अलग-अलग देश में जाकर टी20 लीग भी खेलते हैं, जिसकी झलक उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिलती है।