टीम इंडिया की 'विक्ट्री परेड' का दीवाना हुआ अफगान बल्लेबाज, KKR के खिलाड़ी ने शेयर किया शानदार पोस्ट

टीम इंडिया की
टीम इंडिया की 'विक्ट्री लैप' के दौरान उमड़ा जनसैलाब (Photo Credit - @ICC)

Rahmanullah Gurbaz on Indian Team Victory Parade : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के उपलक्ष्य में मुंबई में भारतीय टीम की 'विक्ट्री परेड' हुई। इस सेलिब्रेशन के दौरान जिस तरह की भीड़ और क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने को मिली, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। पाकिस्तान में भारत की विक्ट्री परेड की चर्चा देखने को मिली तो वहीं अफगानिस्तान में भी इसकी धूम मची हुई है। अफगानिस्तान के प्रमुख सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस विक्ट्री परेड की तस्वीरें शेयर की हैं और खुशी जताई है।

दरअसल भारत ने जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीता, उससे हर एक क्रिकेट प्रेमी काफी ज्यादा खुश है। टीम इंडिया को कई सालों के बाद वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने का मौका मिला है। इसी वजह से फैंस इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। इसी वजह से जैसे ही खबर मिली कि भारतीय खिलाड़ी 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी मुंबई में ओपन बस में रोड शो करेंगे तो फिर एक जनसैलाब सा उमड़ पड़ा। कहीं पर भी पैर रखने तक की भी जगह नहीं बची थी। लोग यहां तक कि पेड़ पर भी चढ़ गए ताकि अपने चहेते क्रिकेटर्स की झलक पा सकें।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने शेयर की टीम इंडिया की 'विक्ट्री परेड' की तस्वीरें

भारतीय फैंस की भीड़ की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और पूरी दुनिया में ये तस्वीरें छाई रहीं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस तस्वीरों को शेयर करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने एक ट्वीट करके इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

रहमानुल्लाह गुरबाज की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उनकी टीम ने इस साल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया थ। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था और इसमें काफी अहम योगदान रहमानुल्लाह गुरबाज का रहा था। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीम को हरा दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now