Cricket Records - किरोन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में पहला टी20 खेलने के बाद पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड बनाया। 2006 में त्रिनिदाद और टोबैगो की तरफ से केमेन आइलैंड्स के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने के अलावा दुनिया भर में अलग-अलग टीमों के लिए टी20 मुकाबले खेले।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले पोलार्ड ने कुल मिलाकर 17 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, केप कोबराज, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर ज़ल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम शामिल है।

यह भी पढ़ें - पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 25 रन से हराया

पोलार्ड ने 500 टी20 मैचों में एक शतक और 49 अर्धशतक की मदद से 10000 रन बनाने के अलावा 279 विकेट भी लिए हैं। पोलार्ड ने साथ ही 288 कैच भी लिए हैं। पोलार्ड ने ज्यादा टी20 रन सिर्फ क्रिस गेल ने बनाये हैं, जिनके नाम 404 मैचों में 13296 रन दर्ज़ हैं।

सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में पोलार्ड के बाद ड्वेन ब्रावो (454), क्रिस गेल (404), शोएब मलिक (382), ब्रेंडन मैकलम (370), रयान टेन डोशेट (360), रवि बोपारा (354), ड्वेन स्मिथ (337), सुनील नारेन (336), सोहैल तनवीर (333), शेन वॉटसन (329), रोहित शर्मा (328), आंद्रे रसेल (320), डेविड मिलर (319), सुरेश रैना (319), एल्बी मोर्कल (316), महेंद्र सिंह धोनी (317), डैनियल क्रिश्चन (315), शाहिद अफरीदी (314), ल्यूक राइट (314), एबी डीविलियर्स (310), डैरेन सैमी (308) और शाकिब अल हसन (308) का नंबर आता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now