मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। किरोन पोलार्ड ने 3 खिलाड़ियों को टीम का इंजन बताया है। रविवार को मुंबई इंडियंस ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया। इस जीत के बाद किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी।
मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी 5 ओवरों में जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी करती है और काफी रन बनाती है। किरोन पोलार्ड ने कहा कि वो और पांड्या ब्रदर्स मिलकर टीम के लिए इंजन की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा,
मैं और पांड्या ब्रदर्स मिलकर टीम में एक इंजन रूम की तरह काम करते हैं। इंजन के बिना आप कही नहीं जा सकते हैं। हमें मैदान में जाकर थोड़ा समय बिताने के बाद रन गति को तेज करने की जरुरत होती है। कभी - कभी ऐसा होगा और कभी - कभी ऐसा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल की
आईपीएल 2020 के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 208/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 174/7 का स्कोर ही बना सकी। ट्रेंट बोल्ट (2/29) को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी केन विलियमसन को आउट करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मैंने नेट्स पर केन विलियमसन को ज्यादा बार आउट नहीं किया है इसलिए उन्हें यहाँ आउट करना शानदार थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने शारजाह के छोटे मैदान पर गेंदबाजी को लेकर भी कुछ बातें कही। बोल्ट ने कहा कि मैंने केन को नेट्स पर ज्यादा बार आउट नहीं किया है इसलिए यह शानदार था। सबसे अहम बात उनका विकेट हासिल करना है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की