किरोन पोलार्ड की ऐतिहासिक पारी गई बेकार, पाकिस्तानी ओपनर का  धुआंधार अर्धशतक, MI फ्रेंचाइजी की एक और हार

Neeraj
MI फ्रेंचाइजी की एक और हार (photo credit- X/@MIEmirates/@TheDesertVipers)
MI फ्रेंचाइजी की एक और हार (photo credit- X/@MIEmirates/@TheDesertVipers)

Desert Vipers vs MI Emirates Match Report: ILT20 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। सीजन के अपने तीसरे मैच में उन्हें दूसरी हार मिली है। MI एमिरेट्स की टीम को डेजर्ट वाइपर्स ने पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने छह विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वाइपर्स ने पांच गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यह इस सीजन वाइपर्स की तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है और उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खुद को काफी मजबूत कर रखा है।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए MI की टीम ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन पावरप्ले खत्म होते ही 48 के कुल योग पर उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया था। 64 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिरा। इसके बाद 86 के स्कोर तक टीम के चार विकेट गिर चुके थे जिसमें निकोलस पूरन का विकेट भी शामिल था। टॉप 4 बल्लेबाजों में कुसल परेरा ने सबसे अधिक 33 रनों का योगदान दिया था। किरोन पोलार्ड ने अंत में 23 गेंद में 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। इसी दौरान वह टी-20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज भी बने थे। वाइपर्स के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में केवल 25 रन देकर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

स्कोर का पीछा करने उतरी वाइपर्स को फखर जमान और एलेक्स हेल्स ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 गेंद में 62 रनों की साझेदारी की। 22 गेंद में 34 रन बनाकर हेल्स पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद टीम को लगातार दो झटके लगे और उनका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन हो गया। हालांकि, यहां से जमान और सैम करन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिसने टीम को वापस पटरी पर लाने का काम किया। 52 गेंद में 67 रनों की पारी खेलने के बाद 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जमन आउट हुए। हालांकि, शेरफेन रदरफोर्ड ने आठ गेंद में नाबाद 21 रन बनाते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications