मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के सातवें मुकाबले में एमआई न्युयॉर्क को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार को लेकर टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। पोलार्ड ने कहा कि पहले 10 ओवरों में धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।
मेजर लीग क्रिकेट के सातवें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्युयॉर्क को 17 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस टार्गेट को हासिल किया जा सकता था - किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड निश्चित तौर पर अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नजर नहीं आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर इस विकेट पर 155 रनों के टार्गेट को हासिल किया जा सकता था। हम अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश हैं। जब भी हमने पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की विकेट गंवा दिया। पहले 10 ओवरों में हमने धीमी बल्लेबाजी की और इस पर हमें ध्यान देना होगा। अगर हम ये टार्गेट हासिल कर लेते तो फिर कुछ और बात कर रहे होते लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हर कोई बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर आना चाहता है और शायद अगले मैच में सारे खिलाड़ी ओपन ही करें।
आपको बता दें कि एमआई न्युयॉर्क की ये लगातार दूसरी हार है। पिछले मुकाबले में भी टीम को खराब बल्लेबाजी की वजह से हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में भी यही हुआ। टिम डेविड लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा है।