Kieron Pollard all round show in MLC: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में MI न्यूयॉर्क (MINY) ने किरोन पोलार्ड के शानदार प्रदर्शन के दम पर लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (LAKR) को छह रन से हरा दिया। इस जीत से MINY ने प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं, जबकि LAKR की यह नौ मैचों में आठवीं हार रही। ये लगातार दूसरा मैच है जब MINY के सामने LAKR को हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही उनका प्लेऑफ में जाने का सफर भी समाप्त हो चुका है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए MINY की शुरुआत खराब रही और 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 63 रन पर चार विकेट हो गया था। ऐसे में अनुभवी पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों में 50 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया। पोलार्ड को सिर्फ निकोलस पूरन (24 गेंदों में 30 रन) से थोड़ा साथ मिला। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना सकी।
LAKR की तरफ से शेडली वान शाल्कविक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर और कॉर्न ड्राय ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए LAKR की शुरुआत धीमी रही। ओपनर एलेक्स हेल्स ने 26 गेंदों में सिर्फ 21 रन बनाए, जबकि आंद्रे फ्लेचर 10 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में शर्फेन रदरफोर्ड (28 गेंदों में 29 रन) और उन्मुक्त चंद (48 गेंदों में 59 रन) ने पारी को संभाला, लेकिन रनरेट लगातार बढ़ती गई। आखिरी दो ओवरों में LAKR को 21 रन की जरूरत थी।
19वें ओवर में पोलार्ड ने रदरफोर्ड को आउट किया और उन्मुक्त चंद को LAKR ने रणनीतिक तौर पर 'रिटायर्ड आउट' कर दिया। आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन आंद्रे रसेल और होल्डर जैसे बड़े हिटर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। ईसान आदिल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। पोलार्ड को उनकी 50 रन की पारी और दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।