सूर्यकुमार यादव की कॉपी करते नजर आए किरोन पोलार्ड, वीडियो देख भारतीय बल्लेबाज ने भी दी प्रतिक्रिया

किरोन पोलार्ड और भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव
किरोन पोलार्ड और भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) तैयारी कर रहे हैं। 14 जनवरी को उनकी टीम एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) का इस लीग में पहला मुकाबला होने जा रहा है। इसी बीच नेट्स सेशन से उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनके साथी खिलाड़ी रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह ही शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, आईएलटी20 लीग का पहला सीजन 13 जनवरी से खेला जाना है। इस लीग में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली टीम एमआई एमिरेट्स भाग ले रही है। इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी का जिम्मा किरोन पोलार्ड को सौंपा गया है। 14 जनवरी को उनके टीम का मुकाबला शारजाह वॉरियर्स से होने जा रहा है। इसके लिए पोलार्ड नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

प्रैक्टिस के दौरान उनकी एक वीडियो मुंबई इंडियंस और एमआई एमिरेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा की है। इस वीडियो में पोलार्ड सूर्यकुमार का ट्रेडमार्क शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शॉट खेलने के बाद वो सूर्यकुमार का नाम भी लेते हैं। पोलार्ड की इस वीडियो को साझा करते हुए एमआई एमिरेट्स ने लिखा,

हाय सूर्यकुमार यादव, लॉर्ड ने अपना अभिवादन भेजा है

एमआई एमिरेट्स की इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट भी किया है। कमेंट में उन्होंने पोलार्ड को धन्यवाद दिया और लिखा,

थैंक्स कोच।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कोच इसलिए कहा है क्योंकि पोलार्ड आगामी आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।

पोलार्ड की यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी सूर्यकुमार की कॉपी कर रहे हैं यह दिखाता है कि सूर्यकुमार का हालिया प्रदर्शन कितना अच्छा रहा है। वहीं एक और फैन का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखना उनका सौभाग्य है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment