किरोन पोलार्ड ने उड़ाई राशिद खान की धज्जियां, एक ही ओवर में जड़ दिए इतने छक्के

vishal
किरोन पोलार्ड ने लगाए लगातार 5 छक्के (Photo Credit - @ImTanujSingh)
किरोन पोलार्ड ने लगाए लगातार 5 छक्के (Photo Credit - @ImTanujSingh)

kieron pollard smashed five sixes: इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग खेली जा रही है जिसमें आज साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में साउदर्न ब्रेव टीम के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का तूफानी अंदाज देखने को मिला। जिसके चलते साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में किरोन पोलार्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।

पोलार्ड ने राशिद खान को लगाए 5 छक्के

मैच में जब ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके सामने पोलार्ड थे। भले ही राशिद खान विश्व के टॉप स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन इस मैच में उनको नहीं पता था कि किरोन पोलार्ड अलग ही इरादे से बल्लेबाजी करने आए हैं। राशिद खान के एक ही ओवर में पोलार्ड ने लगातार 5 छक्के जड़ दिए। राशिद खान इस ओवर में समझ नहीं पाए कि वो पोलार्ड को कहां गेंद डालें। पोलार्ड का 5 गेंदों पर 5 छ्क्के लगाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

साउदर्न ब्रेव के सामने था 127 रनों का लक्ष्य

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। साउदर्न ब्रेव की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाया।

127 रनों के लक्ष्य को साउदर्न ब्रेव ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। क्योंकि साउदर्न ब्रेव की तरफ से पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। साउदर्न ब्रेव की जीत में पोलार्ड का अहम योगदान रहा है। अपनी पारी के दौरान पोलार्ड ने 5 छक्के और 2 चौके लगाए थे। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर राशिद खान भी काफी वायरल हो रहे हैं। बता दें, वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टी20 क्रिकेट का पोलार्ड को काफी ज्यादा अनुभव भी है, जिसके चलते उनको भी उनको कुछ टी20 लीग में खेलते हुए देखा जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications