KKR के खिलाड़ी का शानदार अर्धशतक; अपनी टीम को दिलाई टूर्नामेंट में पहली जीत, शिमरोन हेटमायर की जोरदार पारी गई बेकार  

फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की (Photo Credit: iplt20.com)
फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की (Photo Credit: iplt20.com)

London Spirit vs Manchester Originals: The Hundred Mens Competition 2024 के 23वें मैच में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने लंदन स्पिरिट को 12 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम ने 100 गेंद पर 135/5 क स्कोर बनाया था, जवाब में लंदन स्पिरिट पूरी गेंदें खेलने के बावजूद 123/5 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह उसे हार झेलनी पड़ी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट (41 गेंद पर 58) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फिल साल्ट की अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को शुरुआत में ही झटका लगा और ओपनर मैथ्यू हर्स्ट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से फिल साल्ट ने मोर्चा संभाला और मैक्स होल्डेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। होल्डेन ने 29 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। वहीं, साल्ट ने अर्धशतक जड़ा और 41 गेंद पर 58 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद, जेमी ओवरटन 1 और सिकंदर रजा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। पॉल वाल्टेर 15 और वेन मैडसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाई। लंदन स्पिरिट की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन और ओली स्टोन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।

लंदन स्पिरिट को तेजी से रन ना बनाने का भुगतना पड़ा खामियाजा

लक्ष्य का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट को पहला झटका 10 के स्कोर पर लगा और माइकल पीपर 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, ओली पोप और कप्तान डैन लॉरेंस आउट हुए, ये दोनों ही अपना खाता नहीं खोल पाए। 12/3 के स्कोर से पारी को संभालने का काम कीटन जेनिंग्स और शिमरोन हेटमायर ने किया। इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हेटमायर ने 35 गेंद पर 44 रन बनाए। आंद्रे रसेल के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। जेनिंग्स ने 50 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now