दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने विस्फोटक बल्लेबाज से तोड़ा नाता, जानें किन 3 बड़े खिलाड़ियों को अगले सीजन से पहले किया गया रिलीज 

USA v England: Super Eight - ICC Men
फिल साल्ट और जोस बटलर भी एसए20 2024 का हिस्सा थे

3 big players released by teams ahead of SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग ने भी क्रिकेट जगत में अपने कदम जमा लिए हैं और इसके पहले दो सीजन काफी सफल रहे। अब इस लीग का तीसरा सीजन अगले साल 9 जनवरी से 8 फरवरी के बीच खेला जाना है। इस लीग में पिछले दो सीजन की तरह ही 6 टीम हिस्सा लेती नजर आएंगी, जो सभी आईपीएल में शामिल फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक वाली ही हैं। अगले सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं और टीमों ने रिटेन व रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

कई प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया है, जबकि कुछ को ट्रेड कर दिया गया है। पार्ल रॉयल्स ने अपने स्पिनर तबरेज शम्सी को जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया। वहीं, कई बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें रिलीज कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें एसए20 के तीसरे सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया।

3. टेम्बा बावुमा (सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन)

सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन ने एसए20 के पहले दो सीजन में लगातार ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की लेकिन आगामी सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टी20 कप्तान टेम्बा बावुमा को रिलीज कर दिया गया है। बावुमा को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए और उन्होंने 2024 के सीजन में सिर्फ 1 मैच खेला। ऐसे में टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

2. फिल साल्ट (प्रिटोरिया कैपिटल्स)

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 के सीजन में चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। साल्ट का अन्य लीग में हालिया प्रदर्शन शानदार है लेकिन एसए20 के दूसरे सीजन में उनका बल्ला नहीं चला था और 9 पारियों में सिर्फ 116 रन बनाए थे। इसी वजह से शायद प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उनसे नाता तोड़ लिया।

1. सैम करन (एमआई केपटाउन)

एमआई फ्रेंचाइजी ने भी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को रिलीज कर दिया, जिन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी उपयोगी माना जाता है लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के लिए खास नहीं रहा था। इस सीजन सैम ने 10 मैचों में 157 रन बनाए और गेंदबाजी में सिर्फ 6 विकेट चटकाए, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 10 से ज्यादा का रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now