South Africa 20 League 2025: साउथ अफ्रीका 20 लीग के नए सीजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी से पहले पार्ल रॉयल्स ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की इस फ्रैंचाइजी ने 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कप्तान डेविड मिलर , लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवेओ के साथ-साथ क्वेना मफाका और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी पार्ल रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
इसके अलावा ऑक्शन से पहले पार्ल रॉयल्स ने डेन विलास, इवान जोन्स, विहान लुब्बे और फेरिस्को एडम्स को रिलीज कर दिया है। जिन पर अब नीलामी में बोली लगती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दयान गलीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स से ट्रेड कर लिया है। जिसके बाद तबरेज शम्सी की अब पार्ल रॉयल्स से विदाई हो गई है। अब टीम की अंतिम पुष्टि नीलामी के बाद की जाएगी।
रॉयल्स के ठीक-ठाक रहा था पिछला सीजन
साउथ अफ्रीका 20 लीग के पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। पार्ल रॉयल्स को पिछले सीजन 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम ने क्वालीफायर में जगह बना ली थी। पिछले सीजन रॉयल्स एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स से हार गई थी। जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्स रॉयल्स को 9 विकेट से मात दी थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका 20 लीग के नए सीजन का आगाज 9 जनवरी से होगा।
क्या बोले रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक?
रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा का कहना है कि नए सीजन के लिही बिंग जियाओए हम साउथ अफ्रीका के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के समूह के साथ जाना चाहते हैं। जिस तरह से पिछले सीजन में टीम अंतिम चार के मैचों में लड़खड़ा गई थी उसको देखते हुए इस बार टीम में बदलाव की संभावना है। फिलहाल ऐसी है पार्ल रॉयल्स की टीम मिशेल वान बुरेन, ब्योर्न फोर्टुइन, डेविड मिलर, नकाबा पीटर, दयान गैलीम (ट्रेड इन), लुंगी एनगिडी, कीथ डडगिन, क्वेना मफाका, एंडिले फेहलुकवायो, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कोडी यूसुफ।
जल्द होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
आईपीएल के नए सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसको लेकर इस बार खिलाड़ियों के रिटेन का नियम भी थोड़ा बदल सकता है।