साउथ अफ्रीका टी20 लीग की सभी टीमें, उनके खिलाड़ियों और कप्तानों की पूरी लिस्ट

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के सभी कप्तान
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के सभी कप्तान

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग सीएसए टी20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) का आगाज आज से हो रहा है। इस दौरान कई देशों के खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका टी20 लीग की खास बात ये है कि आईपीएल फ्रेंचाइज के जितने मालिक हैं वहीं इस लीग में भी टीमों के मालिक हैं और इसी वजह से भारतीय फैंस को मुकाबले देखने में आईपीएल जैसा एहसास हो सकता है। हम आपको बताते हैं कि इस लीग में कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और सभी टीमों के नाम क्या हैं

Ad

सीएसए टी20 चैलेंज की सभी टीमें और खिलाड़ियों की लिस्ट

डरबन सुपर जायंट्स - हेनरिक क्लासेन, जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कीमो पॉल (वेस्टइंडीज), वियान मुल्डर, क्रिश्चियन जोंकर, जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), काइले मेयर्स (वेस्टइंडीज), काइले एबॉट, साइमन हार्मर, जूनियर डाला, दिलशान मधुशंका (श्रीलंका), रीस टोपली (इंग्लैंड) और पेनेलन सुब्रायन।

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डोनावन फरेरा, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), काइल वेरीने, ल्यूस डू प्लूय, जॉर्ज गार्टन (इंग्लैंड), लुईस ग्रेगरी (इंग्लैंड), रोमारियो शेफर्ड (वेस्टइंडीज), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), लिजाड विलियम्स, कालेब सेलेका, नंद्रे बर्गर, मालूसी सोबोटो, महेश तीक्ष्णा (श्रीलंका) और गेराल्ड कोएत्ज़े।

एमआई केपटाउन - रेसी वैन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज), जॉर्ज लिंडे, डुआन जानसेन, डेलानो पोटगीटर, राशिद खान (कप्तान) (अफगानिस्तान), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम करन (इंग्लैंड), ब्यूरेन हेंड्रिक्स, ओली स्टोन (इंग्लैंड), वकार सलामखिल (अफगानिस्तान), ज़ियाद अब्राहम, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा।

पार्ल रॉयल्स - जेसन रॉय (इंग्लैंड), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), डेन विलास, मिचेल वैन बुरेन, विहान लुबे, जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (कप्तान), फेरिस्को एडम्स, इमरान मनाक, कोडी यूसुफ, एवान जोन्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी, बी जोर्न फोर्टुइन, रेमन सिमंड्स (वेस्टइंडीज), ओबेड मैकॉय (वेस्टइंडीज) और कॉर्बिन बॉश।

प्रिटोरिया कैपिटल्स - राइली रूसो, फिल साल्ट (इंग्लैंड), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), विल जैक्स (इंग्लैंड), कैमरन डेलपोर्ट, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को मरैस, जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड), वेन पर्नेल (कप्तान), ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल, जोश लिटिल (आयरलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड), शॉन वॉन बर्ग, डेरिन डुपाविलॉन, एनरिक नॉर्टजे और माइगल प्रिटोरियस।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप - ट्रिस्टन स्टब्स, सारेल एरवी, जॉर्डन कॉक्स (इंग्लैंड), एडम रॉसिंगटन (इंग्लैंड), मार्क्स एकरमैन, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, सिसांडा मगाला, ब्रायडन कार्स (इंग्लैंड), जे जे स्मट्स, टॉम एबेल (इंग्लैंड), आया गकामाने, रूफ वैन डेर मर्वे, जेम्स फुलर (इंग्लैंड), मेसन क्रेन (इंग्लैंड), जुनैद दाऊद, जॉर्डन हरमैन और ओटनील बार्टमैन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications