SA20 2025 Date Out: वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। हर दिन वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के बीच फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से सामने आ रही है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली SA20 लीग के अगले सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
एसए20 लीग का की शुरुआत 9 जनवरी 2025 से होगी
दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग के अब तक दो सीजन खेले जा चुके हैं। साल 2025 में लीग का तीसरा सीजन खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से तीसरे सीजन की शुरुआत और खिताबी मुकाबले की तारीख ऐलान किया है। एसए20 लीग के अगले सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। वहीं लीग का खिताबी मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन के तारीखों का ऐलान करते हुए लीग के कमिश्नर और पूर्व अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘दो सफल सीजन के बाद हमारा प्लान अफ्रीका की गर्मियों में सभी को मौका देने का है और वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों को खचाखच भरे स्टेडियम और ब्रॉडकास्ट के जरिए खेलते देखने का है। लीग के कार्यक्रम, नीलामी और खिलाड़ियों की घोषणाएं आने वाले महीनों में सामने आएंगी।’
दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली इस लीग की लोकप्रियता बड़ी तेजी से बढ़ी है। फैंस ने भी लीग की अब तक जमकर सराहना की है। पिछले दो सीजन से एसएटी20 लीग में सनराइजर्स इस्टर्न कैप का दबदबा रहा है। दोनों ही सीजन में सनराइजर्स की टीम ने खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में लीग के तीसरे सीजन में भी सनराइजर्स इस्टर्न कैप की टीम अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी और लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम करने उतरेगी।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल मुकाबला इसी साल 10 फरवरी को सनराइजर्स इस्टर्न कैप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204/3 रन बनाए थे। जिसके जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम महज 115 रनों पर सिमट गई और खिताबी मुकाबला 89 रनों से हार गई।