पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। ब्रैड हॉग के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस आईपीएल सीजन आखिरी पायदान पर रह सकती है।
ब्रैड हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में विदेशी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। उनके मुताबिक पंजाब में विदेशी खिलाड़ी सभी मैच विनर हैं लेकिन वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
ब्रैड हॉग के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के विदेशी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं
उन्होंने कहा कि मुजीब उर रहमान और क्रिस जॉर्डन को छोड़कर सभी मैच विनर हैं। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों का एक रोल निर्धारित होता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल और जिमी नीशम शायद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ना कर पाएं।
ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने इस आईपीएल सीजन के विजेता का नाम बताया
ब्रैड हॉग के मुताबिक विदेशी खिलाड़ियों के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से शायद किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन सबसे आखिरी पायदान पर रहे।
इससे पहले ब्रैड हॉग ने इस आईपीएल सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों के नाम बताए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 4 के पोजिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला कर सकती है। उनके मुताबिक अगर कगिसो रबाडा अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो फिर दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेऑफ में जाने का सुनहरा मौका रहेगा।
ब्रैड हॉग ने तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को रखा जिसके लिए वो खुद आईपीएल खेल चुके हैं। हॉग के मुताबिक केकेआर की टीम काफी ज्यादा संतुलित है। ब्रैड हॉग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे नंबर पर रखा। हॉग के मुताबिक इस बार आरसीबी का कोचिंग स्टॉफ काफी बढ़िया है। इसके अलावा विराट कोहली और आरोन फिंच इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
पहले नंबर पर ब्रैड हॉग ने मुंबई इंडियंस का चयन किया। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम सबसे बेहतरीन है। उनके पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इससे टीम काफी संतुलित हो जाती है।
ये भी पढ़ें: अगर मुझे किसी एक रिटायर्ड प्लेयर के साथ खेलने का मौका मिले तो वो सचिन तेंदुलकर होंगे - केन विलियमसन