भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब को अगले सीजन की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल को रिलीज कर देना चाहिए।
अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बात की। उनके मुताबिक पंजाब के टीम मैनेजमेंट ने इस आईपीएल सीजन कई अजीबोगरीब फैसले लिए। उन्होंने कहा कि लगातार फ्लॉप हो रहे ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह दी जबकि क्रिस गेल को बाहर रखा। उन्होंने कहा,
क्रिस गेल को पंजाब की टीम सभी मैचों में नहीं खिला सकी और ये एक बड़ी समस्या थी। मेरे हिसाब से उनके मैनेजमेंट ने कई गलतियां की। उन्होंने मुजीब उर रहमान को भी नहीं खिलाया और मैक्सवेल को लगातार मौके देते रहे। हार्डोस विल्जोएन को भी मौके नहीं मिले। शेल्डन कॉट्रेल खेले और फिर नहीं खेले। यही चीज जिमी नीशम और क्रिस जॉर्डन के साथ भी हुई। टीम में खिलाड़ी अंदर-बाहर होते रहे।
ये भी पढ़ें: फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर दी प्रतिक्रिया
किंग्स इलेवन पंजाब को मेगा ऑक्शन की सख्त जरुरत - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब को मेगा ऑक्शन की सख्त जरुरत है, क्योंकि उन्हें मिडिल ऑर्डर में एक सॉलिड बैट्समैन और विदेशी तेज गेंदबाज चाहिए। उन्होंने कहा,
किंग्स इलेवन पंजाब को मेगा ऑक्शन की सबसे ज्यादा जरुरत है, क्योंकि उन्हें अपनी टीम में बदलाव करने होंगे। उन्हें तेज गेंदबाजी को लेकर कुछ करना होगा।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक 3 विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पंजाब की टीम को रिलीज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा,
शेल्डन कॉट्रेल और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर देना चाहिए। इसके अलावा अगर वो हार्डस विल्जोएन को भी मौका नहीं दे रहे हैं तो फिर उन्हें भी रिलीज कर दिया जाना चाहिए। क्रिस गेल को वो अभी रख सकते हैं, क्योंकि अगला आईपीएल कुछ ही महीनों में है और वो एक एक्स फैक्टर हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई