अगर रोहित शर्मा भी कप्तानी करते हैं तो विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम होगा-किरण मोरे

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। किरण मोरे ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं तो इससे विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम हो जाएगा। मोरे के मुताबिक कोहली आईपीएल से लेकर तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालते हैं, इसलिए उनके प्रेशर को कम करना जरुरी है।

Ad

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में किरण मोरे ने कहा ' मेरे हिसाब से इस बारे में सोचना चाहिए। विराट कोहली आरसीबी और तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आपको प्रेशर हैंडल करने की जरुरत होती है और भी कई चीजें होती हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं और अगर वो भी कप्तानी का जिम्मा संभालते हैं तो फिर ये विराट कोहली के लिए अच्छा होगा'।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने शिखर धवन के बारे में किया मजेदार खुलासा

विराट कोहली कप्तानी करेंगे ये मैंने पहले ही कह दिया था- किरण मोरे

किरण मोरे ने कहा 'विराट कोहली एक सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। जब 2008 में वो भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान थे तभी मैंने कहा था कि वो एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वो हर मैच को जीतना चाहते हैं और बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं।'

किरण मोरे से जब पूछा गया कि क्या कप्तान के तौर पर विराट कोहली काफी शक्तिशाली हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि कोई भी मजबूत या पावरफुल नहीं होता है। आखिर में कप्तान और टीम मैनेजमेंट मिलकर ही कोई फैसला करते हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 5 जबरदस्त और ऐतिहासिक जीत

किरण मोरे ने कहा ' कोई भी पॉवरफुल या मजबूत नहीं होता है। इससे ना तो भारतीय टीम और ना ही चयनकर्ताओं का फायदा होगा। दो लोग होते हैं जो चीजों को आगे ले जाते हैं, कप्तान और टीम मैनेजमेंट'।

गौरतलब है कि विराट कोहली इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में अभी तक भारतीय टीम को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 के वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए क्योंकि आईपीएल में कप्तान के तौर पर उन्होंने 4 बार खिताब जीता है। इन दिग्गजों का कहना है कि इससे विराट के ऊपर से थोड़ा बोझ कम होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications