भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच रिश्तों और दोस्ताना माहौल को लेकर बड़ी बात कही है। किरण मोरे ने बताया कि कैसे मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ी काफी दोस्ताना माहौल में रहते थे। इसी कड़ी में किरण मोरे ने 1986-87 के सीरीज का जिक्र किया जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर होली खेली थी।
द ग्रेटेस्ट राइवलरी पोडकास्ट पर किरण मोरे ने कहा, उस सीरीज में हम लोगों के बीच कांटे की टक्कर हो रही थी। लेकिन मैं उस टेस्ट मुकाबले को नहीं भूलुंगा जब पूरी भारतीय टीम और पूरी पाकिस्तानी टीम ने मिलकर होली खेली थी। वो बेंगलुरु का वेस्टिन होटल था, मुझे अभी भी अच्छी तरह से याद है। पूरा होटल लाल रंग से रंग चुका था। स्विमिंग पूल, सभी कमरे, होटल का हर एक कोना लाल हो चुका था।'
ये भी पढ़ें: अगर आईपीएल का आयोजन हुआ और टी20 वर्ल्ड कप कैंसिल हुआ तो फिर सवाल जरुर उठेंगे - इंजमाम उल हक
किरण मोरे ने आगे कहा ' हम लोगों ने काफी एंज्वॉय किया था। भारतीय खिलाड़ियों और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मिलकर इमरान खान को उनके कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की थी। वो टीम के कप्तान थे और काफी शर्मीले स्वभाव के थे। हम लोग उनको कलर लगाने का प्रयास कर रहे थे।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1986-87 में 5 टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। सीरीज के पहले 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे, इसके बाद बेंगलुरु में 5वां टेस्ट मुकाबला था और वहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर होली खेली थी।
किरण मोरे ने बताया कि जावेद मियांदाद ने सबसे ज्यादा होली खेली थी
किरण मोरे ने बताया कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने सबसे ज्यादा होली खेली थी। होली सेलिब्रेशन के बाद भी उन्होंने पार्टी जारी रखा था।
इमरान खान बाहर नहीं आए थे लेकिन जावेद मियांदाद ने काफी होली खेली थी। पूरे दिन हमने होली खेली, लंच साथ में किया, भांगड़ा पर डांस किया। हम लोगों ने काफी लुत्फ उठाया और अगले दिन हम एक बार फिर मैच खेल रहे थे। मैं उस होली को कभी नहीं भूलुंगा।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को मिला था भारतीय टीम की कोचिंग का ऑफर लेकिन फैमिली की वजह से किया इंकार - सीओए