टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की हार के बाद लगातार टीम के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के प्लेयर्स के फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। कीर्ति आजाद के मुताबिक जितने भी प्लेयर टीम में हैं अगर उनका फिटनेस टेस्ट करवा लो तो विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा फिट कोई नहीं निकलेगा।
दरअसल फिटनेस टीम इंडिया के लिए एक इश्यू रहा है। खिलाड़ी कई बार इंजरी का शिकार हुए हैं। कई बार ये समस्या प्लेयर्स को हुई है। आज तक पर बातचीत के दौरान कीर्ति आजाद से पूछा गया कि क्या भारतीय खिलाड़ियों की उम्र ज्यादा है और इसी वजह से उन्हें समस्या हो रही है।
विराट कोहली जितना फिट टीम में कोई नहीं है - कीर्ति आजाद
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडियन टीम में विराट कोहली जितना फिट प्लेयर कोई नहीं है। उन्होंने कहा,
आपने प्लेयर्स के उम्र की बात की तो जितने लोग टीम में खेल रहे हैं सबकी विराट कोहली से फिटनेस टेस्ट करवा ली जाए तो सबसे फिट कोहली ही निकलेंगे।
कार्तिक आजाद के मुताबिक अलग-अलग फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग कप्तान बनाना सही नहीं है। उन्होंने कहा,
मैं इस चीज से असहमत नहीं हूं कि अलग-अलग फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते हैं। पर इतने सारे कप्तान अगर हो जाएंगे तो फिर खिचड़ी बन जाएगी। समझ नहीं आएगा कि कप्तान कौन है। ये उचित नहीं है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए।