KKR Announced New Captain For IPL 2025 : आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर को रिलीज किए जाने के बाद केकेआर को अपने नए कप्तान की तलाश थी। इसके लिए कुछ खिलाड़ियों के नाम चर्चा में चल रहे थे। काफी सारे कयास लगाए जा रहे थे कि कौन केकेआर का नया कप्तान बन सकता है। हालांकि अब इन सारे कयासों पर विराम लग गया है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है।
केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अनुभवी बल्लेबाज और सीएसके समेत कई टीमों के लिए खेल चुके अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल का काफी अनुभव है और इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। अब उन्हें आईपीएल के अगले सीजन के लिए केकेआर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं वेंकटेश अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। टीम का परफॉर्मेंस पिछले सीजन काफी अच्छा रहा था। हालांकि इसके बावजूद नए सीजन के ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि अय्यर ऑक्शन का हिस्सा बने और वहां पर उन्हें 26 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली और वो पंजाब किंग्स की टीम में चले गए।
अजिंक्य रहाणे को उनके अनुभव की वजह से मिली कप्तानी
श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कप्तानी को लेकर काफी बड़ा सवाल खड़ा हो गया। टीम के पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं थे। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को काफी महंगे दाम में दोबारा ऑक्शन में खरीदा था और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाए जाने की चर्चा काफी ज्यादा चल रही थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी एक ऑप्शन थे। हालांकि रहाणे के अनुभव की वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया।
अजिंक्य रहाणे ने केकेआर की कप्तानी मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा "केकेआर को लीड करने के लिए कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुझे लगता है कि हमारा स्क्वाड काफी संतुलित है। मैं हर किसी के साथ काम करने की तरफ देख रहा हूं और अपना टाइट डिफेंड करने पर जोर रहेगा।