KKR के युवा स्टार ने मांगी माफी, साइना नेहवाल पर खास वजह से बोला था हमला; बुमराह का जिक्र करते हुए कही थी बड़ी बात

केकेआर के युवा खिलाड़ी ने मांगी माफी
केकेआर के युवा खिलाड़ी ने मांगी माफी

Angkrish Raghuvanshi on Saina Nehwal: इंडियन प्रीमियर 2024 (IPL 2024) कई युवा खिलाडयों के लिए काफी खास रहा था। लीग में कई य़ुवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का भी रहा था। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सबको काफी इंप्रेस किया था। हालांकि आईपीएल के इतने समय बाद भी इन दिनों अंगकृष काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहना का कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर एक कमेंट करना है।

क्यों चर्चा में आए अंगकृष रघुवंशी

भारत की ओलंपिक मेडल विनर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हाल ही में एक पॉडकास्ट में गई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में साइना ने क्रिकेट और अन्य खेल को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप अन्य खेल को देखें तो वह फिजिकल रूप से काफी मुश्किल भरे होते हैं वहीं क्रिकेट में सिर्फ स्कील की जरूरत होती है।

साइना के इस वीडियो पर अंगकृष रघुवंशी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘देखते हैं ये कैसे बचती हैं जब जसप्रीत बुमराह 150 की रफ्तार से इनके सिर पर बंपर मारते हैं।‘ अंगकृष की यह प्रतिक्रिया फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई और वह रघुवंशी को लगातार ट्रोल करने लगे। अंगकृष रघुवंशी को भी थोड़ी देर बाद अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने साइना नेहवाल के वीडियो पर दी प्रतिक्रिया को डिलीट कर दिया।

अंगकृष रघुवंशी ने प्रतिक्रिया को डिलीट करते हुए सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर अपने अकाउंट से इस पूरे मामले को लेकर लिखा, ‘मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं। मैंने अपनी टिप्पणी मजाक के तौर पर की थी। जब मैंने इसे फिर से देखा तो मुझ लगा कि यह एक वाकई अपरिपक्व मजाक था। मुझे अपनी गलती का एहसास है और मैं ईमानदारी से माफी मांगना चाहता हूं।’ फैंस द्वारा ट्रोल होने के चंद घंटे बाद ही अंगकृष को अपनी गलती का एहसास हो गया। बता दें कि अंगकृष ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 10 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 163 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now