Manish Pandey Wants To Play For RCB Again : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें आरसीबी की तरफ से दोबारा खेलने का मौका मिलता है तो फिर यह काफी अच्छी बात होगी। मनीष पांडे के मुताबिक कर्नाटक का हर एक युवा खिलाड़ी RCB के लिए आईपीएल में खेलना चाहता है।
मनीष पांडे की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ही किया था। उन्होंने आईपीएल 2009 में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया था। मनीष पांडे ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 73 गेंद पर 114 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसके साथ ही वो आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उनका यह रिकॉर्ड ऐसा है जो कभी नहीं टूटेगा।
आरसीबी के बाद मनीष पांडे ने कई सीजन तक केकेआर के लिए भी खेला और उनको चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। इसके बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद समेत कुछ और टीमों का हिस्सा बने। पिछला सीजन मनीष पांडे ने केकेआर के लिए ही खेला था। उनकी कई सीजन के बाद केकेआर की टीम में वापसी हुई थी और अब वो आरसीबी में भी वापसी करना चाहते हैं।
RCB के लिए दोबारा खेलना शानदार रहेगा - मनीष पांडे
मनीष पांडे ने टीवी 9 कन्नड़ से बातचीत के दौरान आरसीबी की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा,
मेरा होमटाउन होने की वजह से मैं दोबारा आरसीबी के लिए खेलना पसंद करुंगा। ना केवल मैं बल्कि कर्नाटक का हर एक युवा खिलाड़ी आरसीबी के लिए एक ना एक दिन खेलना चाहेगा।
रिंकू सिंह भी RCB की तरफ से खेलने की जाहिर कर चुके हैं इच्छा
आपको बता दें कि इससे पहले केकेआर के ही एक और खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी आरसीबी की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है। रिंकू ने स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में कहा कि अगर उनको केकेआर के द्वारा रिलीज किया जाता है तो फिर वह आरसीबी के लिए खेलना चाहेंगे, क्योंकि उसमें विराट कोहली शामिल हैं।