IPL से पहले केकेआर का एक और दिग्गज बल्लेबाज हुआ चोटिल, टीम को लग सकता है बड़ा झटका

नितीश राणा इंजरी का शिकार हो गए हैं
नितीश राणा इंजरी का शिकार हो गए हैं

आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) इंजरी का शिकार हो गए हैं। नितीश राणा को इडेन गार्डेन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई। हालांकि जब स्पोर्ट्सकीड़ा ने इस बारे में उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चिंता वाली कोई बात नहीं है।

Ad

नितीश राणा ने दो अलग-अलग नेट्स में बल्लेबाजी का प्रैक्टिस किया। उन्होंने केकेआर के स्पिनर्स और नेट बॉलर्स का सामना किया और इसके बाद थ्रोडाउन का सामना करने लगे। इसी दौरान एक गेंद उनके एंकल पर जाकर लग गई। इसके बाद वो तुरंत मैदान पर चले गए और सपोर्ट स्टाफ ने आकर उन्हें घेर लिया।

चोट लगने के बाद नितीश राणा ने किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लिया

नितीश राणा को काफी दर्द महसूस हो रहा था और इसी वजह से उन्होंने जूते और मोजे उतार दिए। वो लगभग पांच मिनट तक पिच पर लेटे रहे और इसके बाद उठकर मैदान के दूसरी तरफ चले गए। इसके बाद उन्होंने किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लिया लेकिन जब तक प्रैक्टिस खत्म नहीं हो गई वो साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान में ही रहे। उनके बाएं एंकल में बैंडेज लगा हुआ था और ड्रेसिंग रूम में भी उनका ट्रीटमेंट हुआ।

स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में नितीश राणा ने किसी भी बड़ी इंजरी से इंकार कर दिया। हालांकि वो अभी भी लड़खड़ाते हुए ही चल रहे थे।

आपको बता दें कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है। इसके अलावा टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन भी इंजरी की वजह से कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने केकेआर की समस्या सीजन के आगाज से पहले बढ़ा दी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications