अगर मेरे गेंदबाज मांकडिंग करते हैं तो मैं उसे स्वीकार नहीं करुंगा - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

आईपीएल का आगाज होने वाला है, ऐसे में एक बार फिर से मांकडिंग चर्चा में है। कुछ दिनों पहले रिकी पोटिंग ने मांकडिंग को लेकर बयान दिया था अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वो अपने गेंदबाजों को मांकडिंग करने की अनुमति नहीं देंगे।

क्रिकेटनेक्स्ट से खास बातचीत में दिनेश कार्तिक ने मांकडिंग को लेकर अपनी राय रखी। कार्तिक ने कहा कि अगर एक गेंदबाज मांकडिंग करता है तो फिर उसमें कोई हर्ज नहीं है।

मेरे हिसाब गेंद छूटने से पहले जब-जब बल्लेबाज लाइन क्रॉस करता है तब-तब गेंदबाज को उसे मांकडिंग के जरिए रन आउट करने की इजाजत होनी चाहिए। यहां पर खेल भावना का कोई सवाल ही नहीं उठता है। क्योंकि जब कोई निक लगता है और बल्लेबाज क्रीज पर ही खड़ा रहता है तब खेल भावना कहां रहती है।

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि बल्लेबाज को गेंद छूटने तक अपनी क्रीज में ही रहना चाहिए और अगर वो बाहर जाता है तो उसे मांकडिंग किया जा सकता है।

मेरे हिसाब से एक बल्लेबाज को अपनी क्रीज में ही रहना चाहिए। अगर वो गेंद छूटने से पहले बाहर आ जाता है तो फिर गेंदबाज को पूरा हक है कि वो उसे रन आउट कर दे। इसमें कोई शक ही नहीं होना चाहिए। जब गेंदबाज ऐसा करता है तो लोगों को लगता है कि ये बेईमानी है। लेकिन अगर बल्लेबाज पहले ही 2 मीटर आगे निकल जाता है तो फिर ये बेईमानी नहीं है क्या। इस पर मेरी यही राय है।

मैं अपने गेंदबाजों को मांकडिंग नहीं करने दूंगा - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने मांकडिंग का समर्थन जरुर किया लेकिन ये भी कहा कि वो अपनी टीम में ऐसा नहीं होने देंगे।

मैंने हमेशा कहा है कि एक कप्तान के तौर पर मैं अपने गेंदबाजों को ऐसा करने की इजाजत नहीं दूंगा। अगर मेरे गेंदबाज ऐसा करते हैं तो फिर मैं इसे मंजूर नहीं करुंगा। क्योंकि मुझे लगता है कि इसकी जरुरत ही नहीं है। हमारे गेंदबाज इतने सक्षम हैं कि वो अन्य तरीकों से विकेट निकाल सकें।

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने मांकडिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे दिल्ली कैपिटल्स का कोच रहते मांकडिंग की घटना नहीं होगी। रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वो अश्विन से इस बारे में बात करेंगे।

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का खुलासा, बताया कैसे सौरव गांगुली ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिए राजी किया था

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता