गौतम गंभीर ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे की जिम्मेदारी उठाई

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने शहीद 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। वे अपनी फाउंडेशन के जरिए मदद के लिए आगे आए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को 52 गेंदों में 11 चौको की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने अवॉर्ड की ईनामी राशि सुकमा में शहीदों के आश्रितों को देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये राशि पीड़ित परिवारों के बच्चों के शिक्षा पर खर्च की जाएगी। इससे पहले गंभीर ने एक अखबार में कॉलम लिखकर कहा, 'बुधवार सुबह मैंने अखबार उठाए, तो दो शहीद जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखीं। एक अपने शहीद पिता को सल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में युवती को उसके घरवाले सांत्वना दे रहे थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा। मेरी टीम ने काम शुरू कर दिया है। शीघ्र ही मैं इसका अपेडट दूंगा। गंभीर ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद वह मैच में एकाग्र नहीं हो पा रहे थे।' यह भी पढ़ें : कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने जर्सी पर काली पट्टी बांधकर शहीद सीआरपीएफ जवानों के प्रति सम्मान जताया था। याद हो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी जवानों के परिजनों के लिए मदद की गुहार लगाई थी। अक्षय कुमार ने वीडियो के जरिए लोगों से आगे आकर परिवार की मदद करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि bharatkeveer।gov।inपर जाकर अपना योगदान करने इसके शहीद परिवारों को महसूस होगा कि इस तकलीफ की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। ऐसा हुआ था सेना पर नक्सली हमला जिस नक्सली हमले में देश के 25 वीर सपूत शहीद हो गए वो चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में सोमवार (24-4-17) को करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ था। हमला सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर हुआ था जो रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाया गया। नक्सलियों का गढ़ है सुकमा बता दें कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और इससे पहले भी इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमले हो चुके हैं। इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे।