Why Ajinkya Rahane becomes KKR Captain: आईपीएल का एक और सीजन अपने रोमांच के साथ तैयार है। 22 मार्च से इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए इन दिनों सभी 10 टीमें मैदान में तैयारी में जुट गई हैं। इन दिनों सभी टीमों का कैंप शुरू हो गया है और धीरे-धीरे टीम के खिलाड़ियों का कैंप के साथ जुड़ने का दौर जारी है।
आईपीएल 2024 में खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार अपने नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी। जहां पर्पल आर्मी ने अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है। टीम में कप्तानी के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को दावेदार माना जा रहा था। लेकिन केकेआर मैनेजमेंट ने रहाणे को टीम का कप्तान बनाया।
वेंकटेश अय्यर के बजाय अजिंक्य रहाणे को क्यों मिली केकेआर की कप्तानी?
अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने के बाद से क्रिकेट एक्सपर्ट्स हो या फैंस हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि वेंकटेश अय्यर के बजाय अजिंक्य रहाणे को कप्तानी देने की क्या वजह हो सकती है? इस बात को लेकर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने पर्दा उठाया है। उन्होंने साफ किया कि वो वेंकटेश पर कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहते थे।
युवा खिलाड़ी पर कप्तानी हो सकती थी बोझ
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा,
"आईपीएल एक बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर सी बात है कि वेंकटेश अय्यर को कप्तानी देने के बारे में हमने काफी सोचा लेकिन ये युवा खिलाड़ी पर एक तरह से बोझ बन जाता। हमने देखा है कि बहुत से खिलाड़ियों के आगे बढ़ने में कप्तानी का भार होने से उनको काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिरता, अनुभव और मैच्योरिटी की जरूरत होती है। जिसके चलते हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे ही सही विकल्प है।"
आपको बता दें कि केकेआर ने मेगा ऑक्शन के दौरान वेंकटेश अय्यर को पाने के लिए जी-जान लगा दी। जहां इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई और अपने पाले में किया। वहीं अजिंक्य रहाणे तो मेगा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे थे और उन्हें दूसरे दिन बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये की राशि में केकेआर ने अपने साथ कर लिया और अब वह टीम के कप्तान हैं।