'IPL जीतने के बाद मुझे नहीं मिली तवज्जो,' चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही KKR के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का छलका दर्द; कही ये बात 

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Photo Credit_Getty)

Shreyas Iyer expressed pain leaving KKR: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के चैंपियन बनने में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए अहम रन बनाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Ad

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही आईपीएल को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स को लीड करते हुए नजर आएंगे। जहां उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के दौरान 26.75 करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा है। आईपीएल से पहले अय्यर ने केकेआर की कप्तानी को लेकर अपना दर्द बयां किया है।

जैसी पहचान का हकदार था, वैसी नहीं मिल सकी- श्रेयस अय्यर

इस स्टार बल्लेबाज का मानना है कि उन्हें पिछले साल केकेआर के लिए आईपीएल का खिताब जीतने के बाद भी वैसी तवज्जो नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। स्टार बल्लेबाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस किया कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन अंत में, जब तक आपके पास आत्म-ईमानदारी है और जब कोई नहीं देख रहा है तब आप सही चीजें करते रहते हैं, यह ज्यादा अहम है और यही मैं करता रहा।"
Ad

सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर भी श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी

श्रेयस अय्यर ने इसके बाद बीसीसीआई के द्वारा सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने को लेकर भी दर्द बयां किया। उन्होंने कहा,

"फ्रस्टेशन तो नहीं है क्योंकि मैं आईपीएल खेल रहा था। मेरा ध्यान आईपीएल जीतने पर था। मुझे निजी तौर पर लगता है कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे जो इज्जत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली, लेकिन जब तक आपके अंदर अपने उसूलों पर चलने की ललक और जब आप सब सही करते हैं तो ये काफी जरूरी होता है और मैं यही कर रहा था।"

इस स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा,

"मैं बेहद खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये एक सफर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद मुझे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में से निकाल दिया गया था। मैंने अपने आप को परखा कि मैं कहां गलत हूं, मुझे क्या करना चाहिए। मुझे कितना अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।"

श्रेयस अय्यर ने इसके बाद कहा,

"मैंने अपने आप से ये सभी सवाल किए और फिर रुटीन बनाया। इसके बाद मैंने अपनी ट्रेनिंग और स्किल्स पर काम किया। एक बार जब मुझे घरेलू क्रिकेट में लगातार मैच खेलने का मौका मिलता रहा तब मुझे पता चला कि फिटनेस मेरे लिए कितनी जरूरी है। कुल मिलाकर मैं काफी खुश हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications