Lanka T10 Super League: मौजूदा समय में श्रीलंका में लंका टी10 सुपर लीग का आयोजन जारी है, जो कि अब अपने अंतिम चरण में है। बुधवार को टूर्नामेंट में प्लेऑफ के मुकाबले खेले गए। क्वालीफायर 1 में जाफना टाइटन्स का सामना हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स से हुआ। एलिमिनेटर मुकाबला कैंडी बोल्ट्स और गॉल मार्वल्स के बीच खेला गया। वहीं, क्वालीफायर 2 में गॉल मार्वल्स और हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स की टीमें आमने-सामने थीं।
पहले क्वालीफायर में जाफना टाइटन्स ने किया जोरदार प्रदर्शन
पहले क्वालीफायर में बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए जाफना टाइटंस के बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। टाइटंस ने कुसल मेंडिस 25 गेंदों में खेली 47 रन की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। उनकी पारी में 4 छक्के और दो चौके शामिल रहे थे।
जवाबी पारी में बांग्ला टाइगर्स की पूरी टीम 9.3 ओवरों में 85 रन पर ढेर हो गई थी और टाइटंस ने 39 रन से मैच जीत लिया। जाफना की ओर से ट्रेवीन मैथ्यू ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 2 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि ये वही युवा गेंदबाज हैं, जो अबू धाबी टी10 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम का भी हिस्सा रहे थे। इस जीत के साथ टाइटंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
एलिमिनेटर मुकाबले में गॉल मार्वल्स ने मारी बाजी
एलिमिनेटर मुकाबले में गॉल मार्वल्स ने कमाल का प्रदर्शन करे हुए कैंडी बोल्ट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 120 रन बनाए थे। मार्वल्स ने इस लक्ष्य को महज 8.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया।
बांग्ला टाइगर्स की टीम फाइनल में पहुंची
दूसरे क्वालीफायर में बांग्ला टाइगर्स और मार्वल्स के बीच टक्कर हुई। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आईं। लेकिन बांग्ला टाइगर्स ने उम्दा प्रदर्शन किया और मार्वल्स को 4 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज खेला जाएगा।