IPL के अगले सीजन से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रमुख सदस्य ने टीम से अलग होने का लिया फैसला 

Gautam Gambhir, Chandrakant Pandit, KKR
चंद्रकांत पंडित ने KKR का साथ छोड़ दिया है (Pc: IPL)

Chandrakant Pandit Leaves KKR: आईपीएल के अगले सीजन को शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है। इससे पहले आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला कर लिया है। उन्हें अगस्त 2022 में टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। पंडित ने ब्रेंडन मैकुलम की जगह ली थी। 2026 में अब वो इस टीम के लिए कोच की भूमिका नहीं निभाएंगे।

Ad

बता दें कि आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई थी। केकेआर ने 14 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही थी। फैंस टीम के इस तरह के लचर प्रदर्शन से काफी नाखुश थे।

चंद्रकांत पंडित ने KKR से नाता तोड़ा

केकेआर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए चंद्रकांत के टीम से अलग होने की वजह भी बताई है। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, चंद्रकांत ने नए अवसर तलाशने के लिए ये निर्णय लिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच को विदाई देते हुए लिखा,

चंद्रकांत पंडित अब कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच के रूप में बरकरार नहीं रहेंगे। उन्होंने नए अवसर तलाशने का निर्णय लिया है। हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं – खासकर 2024 में टीम को आईपीएल खिताब दिलाने और एक मजबूत, जुझारू टीम बनाने में मदद करने के लिए। उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुशासन ने टीम पर गहरा असर छोड़ा है। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

ये पहला मौका था, जब चंद्रकांत ने आईपीएल में किसी टीम के लिए कोच की भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम किया था। खबर है कि भरत अरुण भी फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं और वो सीएसके की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, भरत अरुण के अलग होने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, केकेआर ने अपने नए कोच को लेकर भी को ऐलान नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications