KKR launched Jersey for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 22 मार्च से शुरू हो रहे 18वें सीजन में अपने टाइटल को डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेगी। KKR ने अब तक अपने कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीम ने एक बड़ी चीज अपने फैंस के सामने लाई है। नए सीजन से पहले KKR की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है। फ्रेंचाइजी ने नई जर्सी को फैंस के सामने लाने के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ही आगामी सीजन के लिए KKR की जर्सी को दिखाया गया है। जर्सी में बांह पर एक गोल्डेन बैज बना हुआ दिख रहा है जो नई शुरुआत है। अब डिफेंडिंग चैंपियन की जर्सी पर हर सीजन ये बैज देखने को मिलेगा।
पिछले सीजन ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। 2014 में आखिरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनने के बाद KKR एक दशक के लंबे इंतजार के बाद दोबारा चैंपियन बनी थी। हालांकि इस बार भी गंभीर टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह मेंटोर के रूप में टीम के साथ जुड़े थे। तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद KKR ने अपनी जर्सी में तीसरा स्टार ऐड कर लिया है। जर्सी लॉन्च के लिए शेयर किए गए पूरे वीडियो में तीन स्टार को ही अहमियत दी गई है और यह दिखाने की कोशिश की गई है कि टीम के लिए यह तीसरा स्टार कितनी अहमियत रखता है।
वीडियो के अंत में KKR के कई स्टार खिलाड़ी भी दिखाई दिए हैं जिनमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह भी शामिल हैं। आगामी सीजन के लिए KKR की कप्तानी किसे मिलेगी यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि वेंकटेश अय्यर को कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। नीलामी में KKR ने वेंकटेश को काफी बड़ी रकम में वापस साइन किया था। इसके बाद से ही यह चर्चा होने लगी थी की फ्रेंचाइजी उन्हें अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही है। हालांकि, रिटेन किए गए खिलाड़ी रिंकू सिंह भी कप्तानी के लिए अपना दावा मजबूती के साथ ठोंक रहे हैं क्योंकि वह घरेलू टी-20 लीग में कप्तानी कर भी चुके हैं।