केकेआर की एक नई टीम अलग टी20 टूर्नामेंट में खेलेगी

केकेआर की अब चार अलग-अलग टीमें हो गई हैं
केकेआर की अब चार अलग-अलग टीमें हो गई हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त अरब अमीरात की आगामी टी20 लीग में फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण के बारे में अपनी औपचारिक साझेदारी की घोषणा की है। केकेआर की नई टीम अबूधाबी की टी20 लीग में होगी। केकेआर के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि इसका नाम अबूधाबी नाइटराइडर्स होगा, जो उनकी अन्य टीमों के अनुरूप होगा।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि यूएई की टी20 लीग को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नाइटराइडर्स ग्रुप ने अबूधाबी फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन के अधिकार हासिल कर लिए हैं और अबूधाबी नाइट राइडर्स (ADKR) को यूएई की प्रमुख टी20 लीग के अभिन्न अंग के रूप में सेट अप किया जाएगा।

अगले साल यह लीग खेली जा सकती है। इसके साथ ही छह टीमों का ऐलान हुआ है। छह टीमों के साथ ही टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। हाई-प्रोफाइल लीग के अन्य मालिकों में रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडाणी समूह के गौतम अडाणी, मैनचेस्टर यूनाइटेड का ग्लेज़र परिवार, दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार ग्रंथी और कैपरी ग्लोबल के राजेश शर्मा हैं।

अबूधाबी लीग में शामिल होने के साथ ही केकेआर चौथी लीग में हिस्सा लेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स नाम से टीम है। इसके अलावा अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में लोस एंजेल्स नाइटराइडर्स नाम से टीम है। भारत में कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद अब अबूधाबी नाइटराइडर्स नाम से भी टीम है।

गौरतलब है कि केकेआर समूह के मालिक बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख़ खान और अभिनेत्री जूही चावला हैं। चावला के पति भी इसमें शामिल हैं। केकेआर की सफलता के बाद ही अन्य लीगों में टीमों को खरीदने की शुरुआत केकेआर ग्रुप ने की है। आईपीएल में केकेआर को दो बार खिताबी जीत दर्ज करने का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now