कोलकाता नाइटराइडर्स के स्क्वाड में नया खिलाड़ी शामिल, IPL 2023 के शेष मैचों के लिए बनेंगे टीम का हिस्सा 

केकेआर ने गुजरात को ऑलराउंडर आर्य देसाई को शामिल किया है
केकेआर ने गुजरात को ऑलराउंडर आर्य देसाई को शामिल किया है

IPL 2023 का कारवां तीसरे हफ्ते की तरफ बढ़ चुका है लेकिन अभी भी टीमों द्वारा नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में हालिया नाम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का शामिल हुआ है, जिसने 14 अप्रैल को अपने स्क्वाड में गुजरात के ऑलराउंडर आर्य देसाई (Aarya Desai) के शामिल होने की जानकारी दी।

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता ने किस खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के रूप में आर्य को शामिल किया है, यह जानकरी सामने नहीं आई है। आईपीएल मीडिया एडवाइजरी में बस गुजरात के इस ऑलराउंडर के केकेआर के स्क्वाड में शामिल होने की जानकारी दी गई है।

एडवाइजरी में बताया गया,

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को आर्य देसाई को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष सीजन के लिए शामिल किया। देसाई घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उनके नाम पर 151 रन हैं। वह 20 लाख रुपये में केकेआर से जुड़े हैं।

आपको बता दें कि भले ही यह स्पष्ट जानकारी न हो कि आर्य को किसकी जगह लाया गया है लेकिन स्क्वाड पर गौर करें तो उन्हें शायद श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया गया है, जो बैक इंजरी की समस्या के चलते सीजन से बाहर हो गए थे। अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान पीठ में तकलीफ महसूस हुई और बाद में जानकारी आई कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और उनके स्थान पर टीम ने पहले ही इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय को शामिल कर लिया था। इससे साफ़ तौर पर पता चलता है कि गुजरात का यह खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की जगह आया है।

IPL 2023 के लिए केकेआर का अपडेटेड स्क्वाड

नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, अनुकूल रॉय, लोकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, लिटन दास, मनदीप सिंह, डेविड वीजे और आर्य देसाई।

Quick Links