KKR के धाकड़ खिलाड़ी ने इस टी20 लीग को बीच में ही छोड़ा, सामने आई बड़ी वजह

England v West Indies: Super Eight - ICC Men
आंद्रे रसेल के साथ शेरफेन रदरफोर्ड (बाएं)

Sherfane Rutherford withdrawn from CPL 2024: कैरेबियाई धरती पर टी20 का रोमांच जारी है और कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में दुनिया भर के धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं और जमकर चौके-छक्कों लगे हैं, साथ ही विकेट भी खूब गिरे हैं। हालांकि, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है और टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बावजूद छह मैचों में लगातार पांच हार का सामना कर चुकी है। अब टीम को एक और झटका लगा है, क्योंकि बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर शेरफेन रदरफोर्ड ने मौजूदा सीजन के बीच से ही हटने का फैसला लिया है। उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।

शेरफेन रदरफोर्ड ने बीच सीजन ही लिया अपना नाम वापस

26 वर्षीय खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सिर्फ चार ही मैच खेले और इसके बाद, टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए चार पारियों में 194.44 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने अपना नाम वापस लेने के पीछे की वजह नहीं बताई है। सीपीएल की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है कि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस लिया है। सेंट किट्स की टीम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी।

बता दें कि रदरफोर्ड को इस सीजन आईपीएल में भी हिस्सा लेने का मौका मिला था लेकिन उन्हें किसी भी मैच में नहीं खिलाया गया था। 2023 के आखिरी में हुए ऑक्शन में रदरफोर्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था। हालांकि, केकेआर के पास आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे ऑलराउंड विकल्प मौजूद थे, इसी वजह से रदरफोर्ड को पूरा सीजन बेंच पर ही बिताना पड़ा। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2022 के सीजन में खेला था, तब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को मिली लगातार पांचवीं हार

सीपीएल के मौजूदा सीजन में सेंट किट्स का खराब प्रदर्शन जारी है और टीम को रविवार को खेले गए मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ 2 विकेट से शिकस्त मिली। सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में एंटीगुआ की टीम ने दो गेंद शेष रहते 154/8 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स छह मैच में सिर्फ एक जीत के साथ 2 अंक लेकर छठे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications