मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, LSG के खिलाड़ी की टीम को मिली लगातार पांचवीं हार

St Kitts & Nevis Patriots v Antigua & Barbuda Falcons - Men
मोहम्मद आमिर अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे

Mohammad Amir match winning bowling: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के 11वें मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 153/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। इस तरह एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स ने छह मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इतने ही मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना किया। बारबुडा फालकन्स के इमाद वसीम (13 गेंद पर नाबाद 17 और 2/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत खास नहीं रही और पहले पांच ओवर तक टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। एविन लुईस ने 5 और कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 9 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली, जबकि वानिन्दु हसरंगा के बल्ले से 14 गेंद पर 23 रन आए। राइली रूसो भी अपने चिर-परिचित अंदाज में नहीं खेल पाए और और 26 गेंद पर 20 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, मिकाइल लुइस ने ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्होंने 36 गेंद पर 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की मदद से ही टीम 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हो पाई। एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की तरफ से मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स को मिली रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए एंटीगुआ टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ब्रेंडन किंग्स और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने पांचवें ओवर में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, इसी ओवर में टीम को पहला झटका लगा और किंग 16 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीव्स भी 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आठवें ओवर में 80 के स्कोर पर चलते बने। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 110/7 हो गया। निचले क्रम से रोशोन प्राइमस ने 15 रन बनाए। लग रहा था कि मैच हाथ से निकल सकता है लेकिन इमाद वसीम (17*) और फेबियन एलन (13*) ने अपनी टीम को आखिरी ओवर में शानदार जीत दिला दी। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार और एनरिक नॉर्खिया ने तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now