क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के प्रेसिडेंट अविशेक डालमिया (Avishek Dalmia) ने घरेलू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से निवेदन किया है कि आगामी सीजन में वे बंगाल के अधिक खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दें। आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी तो बंगाल एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को केकेआर का कप्तान बनाया गया था।
गांगुली के अलावा मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी केकेआर के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ सीजन की बात करें तो बंगाल से बेहद कम खिलाड़ी केकेआर के लिए खेले हैं। इंटर-स्कूल केएमसी मेयर्स कप के फाइनल के बाद डालमिया ने कहा,
हम केकेआर की टीम में बंगाल के अधिक खिलाड़ियों को देखना पसंद करेंगे। मैंने बीसीसीआई में आईपीएल में कैचमेंट एरिया कॉन्सेप्ट को दोबारा जिंदा करने का मुद्दा उठाया है। हम इस मीट को काफी ज्यादा महत्व दे रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक खिलाड़ी आगे आएं और इस धरती के बच्चे बंगाल की टीम में जगह बनाएं।
इस सीजन केकेआर की टीम में बाहरी खिलाड़ियों का रहा बोलबाला
कोलकाता नाइट राइडर्स की जिस टीम ने आईपीएल 2022 में हिस्सा लिया था उसमें बंगाल के खिलाड़ियों का योगदान न्यूनतम रहा था। टीम की कमान मुंबई के श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। यदि अहम खिलाड़ियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह और मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा नितीश राणा लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं और वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
बंगाल के जिन खिलाड़ियों ने इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया उनमें मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा का नाम सबसे ऊपर है। दोनों ही चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। साहा ने 300 से अधिक रन और शमी ने 20 विकेट चटकाते हुए गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।