कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गुरुवार को खुलासा किया कि स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) मुंबई में टीम होटल में जांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद अब राणा का टेस्ट अब नेगेटिव आया है। केकेआर की तरफ से बताया गया कि 19 मार्च को टीम होटल में प्रवेश के समय नेगेटिव होने वाले राणा का टेस्ट तीन दिन बाद पॉजिटिव आया था। इसके बाद 1 अप्रैल को फिर हुए टेस्ट में वह नेगेटिव आए हैं।
आईपीएल 2021 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों में 7 दिनों के लिए क्वारंटीन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें आउटडोर ट्रेनिंग के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी। कई खिलाड़ी इस समय ट्रेनिंग के लिए नेट अभ्यास करते हुए दिखाई देते हैं।
27 वर्षीय नितीश राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और केकेआर में जाने से पहले दो सीजन इस टीम के साथ खेले, 2018 में वह केकेआर में शामिल हुए। उन्होंने अब तक 60 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 1400 से ज्यादा रन बनाए हैं जिनमें 11 फिफ्टी भी शामिल है। वह पार्ट टाइम गेंदबाजी के दौरान 7 विकेट भी हासिल करने में सफल रहे हैं।
राणा ने जब टीम होटल में प्रवेश किया तब वह कोरोना नेगेटिव थे। यह रिपोर्ट 19 मार्च की थी। इसके बाद 22 मार्च को हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें क्वारंटीन किया गया और अब ताजा टेस्ट में वह एक बार फिर से नेगेटिव आए हैं। उनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं है और वह आइसोलेशन में हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था, इस सीजन में अपना अभियान 2016 आईपीएल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू करेंगे। इस बार केकेआर की टीम में कुछ नए नाम भी दिखेंगे।