ILT20 2025, Qualifier 2: शारजाह में इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे सीजन का दूसरा क्वालीफायर शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने 20 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.4 ओवर में ही 165/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेजर्ट वाइपर्स की जीत के नायक एलेक्स हेल्स रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं सैम करन ने भी धमाल मचाया, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
जेसन रॉय की पारी की मदद से शारजाह वारियर्स ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वारियर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर टॉम कोहलर-कैडमोर 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। वहीं उनके जोड़ीदार जॉनसन चार्ल्स भी 10 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने। जेसन रॉय ने टिम साइफर्ट के साथ मिलकर स्कोर को 61 तक पहुंचाया। साइफर्ट ने 15 रन बनाए। वहीं मैथ्यू वेड के बल्ले से सिर्फ 5 रन आए, जबकि मोईन अली (IPL 2025 में KKR का हिस्सा) ने 17 रनों का योगदान दिया। करीम जनत ने 10 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इन सब के बीच जेसन रॉय ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 20वें ओवर में आउट होने से पहले 56 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से डेविड पेन, नाथन सॉटर और खुजैमा तनवीर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
डेजर्ट वाइपर्स को बल्लेबाजों ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। दूसरे विकेट के लिए एलेक्स हेल्स और मैक्स होल्डन ने 71 रन जोड़े। हेल्स ने 29 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 47 रनों की पारी खेली, वहीं होल्डन ने 34 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। इसके बाद, डैन लॉरेंस ने 18 गेंदों में नाबाद 28 और सैम करन ने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। शारजाह वारियर्स की तरफ से एडम मिल्ने ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।