LSG franchise thrilling win in SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर से लीग क्रिकेट का रोमांचक शुरू हो चुका है और एसए20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। मौजूदा सीजन के दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिकाना हक वाली डरबन सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुई। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर में डरबन की टीम ने 2 रन से करीबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पूरे ओवर खेलकर 207/6 का स्कोर बनाया। प्रिटोरिया कैपिटल्स की हार के बावजूद रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।
डरबन सुपर जायंट्स के लिए केन विलियमसन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। ब्राइस पार्सन्स और मैथ्यू ब्रीट्जके की ओपनिंग जोड़ी ने 67 रन जोड़े। ब्रीट्जके ने 20 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। वहीं, पार्सन्स ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि हेनरिक क्लासेन को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। यहां से केन विलियमसन को वियान मुल्डर का साथ मिला और इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। विलियमसन ने 40 गेंदों में नाबाद रहते हुए 60 रन बनाए, वहीं मुल्डर ने तूफानी अंदाज म इ सिर्फ 19 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स की पारियों पर मध्यक्रम ने फेरा पानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। विल जैक्स के साथ मिलकर रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। गुरबाज शतक से चूक गए और 43 गेंदों में तीन चौके व सात छक्के की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जैक्स ने 35 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई और मध्यक्रम में कप्तान राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन और जेम्स नीशाम जैसे धाकड़ खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। मामला आखिरी ओवर में पहुंचा, जिसमें जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स के बल्लेबाज नवीन-उल-हक के खिलाफ सिर्फ 11 रन ही बना पाए।